नेपाल में सोशल मीडिया बैन के विरोध में Gen-Z प्रदर्शन जारी, तीन मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

काठमांडू। नेपाल में सोशल मीडिया बैन के विरोध में शुरू हुआ प्रदर्शन अब दूसरे दिन भी जारी है। युवा प्रदर्शनकारियों ने सोशल मीडिया के बैन को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन बताया है और इसके विरोध में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। इस विरोध के दबाव में नेपाल के तीन मंत्री — गृह मंत्री रमेश लेखक, कृषि व पशुपालन मंत्री रामनाथ अधिकारी और स्वास्थ्य मंत्री प्रदीप पौडेल — ने इस्तीफा दे दिया है।
प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने हाल ही में इस गंभीर स्थिति के मद्देनजर आज शाम 6 बजे सभी राजनीतिक दलों की सर्वदलीय बैठक बुलाई है। प्रधानमंत्री ने सभी राजनीतिक पार्टियों से अपील की है कि वे इस कठिन परिस्थिति में संयम और धैर्य बनाए रखें। उन्होंने कहा, ""मैं स्थिति का आकलन करने और एक सार्थक निष्कर्ष निकालने के लिए संबंधित पक्षों के साथ बातचीत कर रहा हूं।""
नेपाल में स्थिति बेहद गंभीर हो गई है। विरोध प्रदर्शनकारियों ने नेपाल के राष्ट्रपति के निजी आवास पर कब्जा कर लिया है और सूचना मंत्री के आवास को आग लगा दी गई है। प्रदर्शनकारी अब भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को लेकर भी प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। एक प्रदर्शनकारी कहता है, ""हमें भ्रष्टाचार रोकना चाहिए... केपी शर्मा को अब पद छोड़ देना चाहिए ताकि युवा पीढ़ी देश की तरक्की के लिए आगे आए।""
नेपाल के कई शहरों में कर्फ्यू लगा हुआ है और सेना को तैनात किया गया है, लेकिन विरूपित स्थिति अभी भी नियंत्रण में नहीं आ पाई है। भारत ने भी नेपाल में बढ़ती हिंसा को लेकर अपनी सीमाओं पर सुरक्षा को कड़ा कर दिया है।