मुंबई एयरपोर्ट स्कैंडल: 15 अधिकारी प्रतिबंधित सामान की चोरी के आरोप में नौकरी से बर्खास्त

Mumbai Airport News: मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (MIAL) ने एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर चूक के चलते 15 से अधिक अधिकारियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। इन अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने सुरक्षा जांच के दौरान यात्रियों से जब्त किए गए सामान का निजी उपयोग किया। जब्त किए गए सामान में चाकू, बैटरी, खिलौने, ई-सिगरेट, नारियल और तेल जैसी प्रतिबंधित वस्तुएं शामिल थीं।
अधिकारियों को नहीं मिली कोई चेतावनी
जॉब से हाथ धो बैठे अनुभवी अधिकारी
जिन अधिकारियों को बर्खास्त किया गया, उनमें सीनियर ड्यूटी टर्मिनल ऑफिसर, ड्यूटी टर्मिनल मैनेजर, डिप्टी मैनेजर और सीनियर एग्जीक्यूटिव शामिल हैं। ये अधिकारी पिछले एक-दो दशकों से एमआईएएल में काम कर रहे थे। अधिकारियों का कहना है कि पहली गलती पर उन्हें कोई चेतावनी नहीं दी गई और सीधे बाहर निकाल दिया गया।
जब्त सामान का नियम और आगे का इस्तेमाल
एयरपोर्ट पर यात्रियों से जब्त की गई वस्तुएं सीआईएसएफ द्वारा एमआईएएल के टर्मिनल ऑपरेशन डिपार्टमेंट को भेजी जाती हैं। हर 12 घंटे पर जब्त सामानों की रजिस्टर में एंट्री कराई जाती है। बाद में ये सामान या तो कूड़े में फेंक दिए जाते हैं या एनजीओ “रेस्क्यू फाउंडेशन” के माध्यम से बक्सों में भरकर ले जाए जाते हैं।
यात्रियों की लापरवाही और बढ़ता खतरा
मुंबई एयरपोर्ट पर रोजाना लगभग 1.5 लाख यात्री आते हैं। बावजूद इसके कि सुरक्षा नियम स्पष्ट हैं, कई यात्री प्रतिबंधित सामान ले जाने की कोशिश करते हैं। मई महीने में जब्त किए गए सामानों की सूची में 2 ई-सिगरेट, 25 माचिस, 50 नारियल, 10 सेल, 2 औजार, 8 कटर, 20 टेल्कम पाउडर, 12 कैंची, 9 चाकू और 14 स्क्रूड्राइवर शामिल थे।