मुरादाबाद में सनसनी! मायके से बात करने पर पति ने पत्नी की नाक काटी, जिंदगी और मौत से जूझ रही पत्नी

Moradabad News: मुरादाबाद जिले के थाना मैनाठेर क्षेत्र में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। 45 वर्षीय चांद मोहम्मद ने अपनी पत्नी राबिया पर चाकू से हमला कर उसकी नाक काट दी। वजह सिर्फ़ इतनी थी कि राबिया अपने मायके वालों से लगातार बातचीत करती थी, जिसे पति कई बार मना कर चुका था।
तीन दिन पहले हुआ था झगड़ा, मायके गई थी पत्नी
हमला कर बोला पति – “अब झेलो”
हमले के बाद आरोपी ने धमकी दी, “हजार बार कहा था मायके से बात मत करो। नहीं मानी तो अब झेलो।” इतना कहकर वह मौके से फरार हो गया। खून से लथपथ राबिया ने अपने कपड़े से नाक दबाई और किसी तरह मायके पहुंची। परिजनों ने तुरंत उसे जिला अस्पताल पहुँचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
पति पेशे से कारीगर, शादी के बाद से जारी विवाद
जानकारी के अनुसार, आरोपी चांद मोहम्मद पॉलिश कारीगर है और एक एक्सपोर्ट फैक्ट्री में काम करता है। उसकी शादी सात साल पहले राबिया से हुई थी। दंपती की संतान न होने पर उन्होंने एक बच्ची गोद ली। शादी के बाद से ही दोनों के बीच विवाद का सिलसिला चलता रहा था।
मां बोलीं – मेरी बेटी की क्या गलती थी?
पीड़िता की मां चंदा ने कहा कि दामाद अक्सर राबिया को मायके वालों से बात करने से रोकता था। इसी वजह से अक्सर झगड़े होते थे। शनिवार सुबह जब बेटी कपड़े लेने गई तो उस पर जानलेवा हमला कर दिया गया। उन्होंने कहा, “मेरी बेटी का इतना खून बह गया कि डॉक्टरों को उसे दूसरे अस्पताल रेफर करना पड़ा। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।”
बहन ने किया खुलासा – पहले भी मिली थी धमकी
राबिया की बहन रवीना ने खुलासा किया कि आरोपी ने एक दिन पहले ही मिट्टी का तेल डालकर जलाने की धमकी दी थी। तब राबिया ने थाने जाकर शिकायत भी की थी, लेकिन पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया। इसके अगले ही दिन चांद मोहम्मद ने चाकू से हमला कर दिया।
पुलिस जांच में जुटी, आरोपी फरार
घटना के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में टीमें दबिश दे रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक कार्रवाई की जाएगी।