हाईकोर्ट बेंच की मांग पर पश्चिमी यूपी में बड़ा आंदोलन: रामपुर में जुटेंगे 22 जिलों के वकील, हर शनिवार ठप रहेगा न्यायिक कार्य

Rampur News: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की लंबे समय से चली आ रही मांग अब और मजबूत हो गई है। रामपुर बार एसोसिएशन ने केंद्रीय संघर्ष समिति, मेरठ के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस आंदोलन को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। इसके तहत हर शनिवार को अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे।
रामपुर में 22 जिलों के प्रतिनिधि जुटेंगे
सर्वसम्मति से लिया गया बड़ा फैसला
बार एसोसिएशन की बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष सतनाम सिंह मट्टू ने की, जबकि संचालन महासचिव ठाकुर कौशलेंद्र सिंह ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर अब कोई समझौता नहीं किया जाएगा। वकील हर शनिवार न्यायिक कार्य से विरत रहकर सरकार को ज्ञापन देंगे।
मेरठ प्रस्ताव पर बनी सहमति
रामपुर बार एसोसिएशन ने यह निर्णय मेरठ में केंद्रीय संघर्ष समिति के प्रस्ताव पर गहन विचार-विमर्श करने के बाद लिया। अध्यक्ष सतनाम सिंह मट्टू ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के करोड़ों लोगों के हित में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना जरूरी है। वकील समुदाय इसे लेकर अब और सशक्त आंदोलन करेगा।