पांच दिन बाद लौटी श्रद्धा तिवारी, मंदसौर मंदिर में कर ली करण योगी से शादी, पिता ने जताई चिंता

Indore Shraddha Tiwari News: इंदौर से 23 अगस्त को लापता हुई 22 वर्षीय श्रद्धा तिवारी शुक्रवार को सुरक्षित अपने पति करण योगी के साथ एमआईजी थाने पहुंची। पुलिस फिलहाल दोनों से पूछताछ कर रही है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, श्रद्धा ने मंदसौर के एक मंदिर में करण से शादी कर ली थी।
घर से निकलने की वजह और शुरुआती जांच
पिता का बयान: बेटी को फंसाया गया या मजबूरी?
श्रद्धा के पिता अनिल तिवारी ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को किसी ने फंसाया है। उन्होंने कहा कि अगर बेटी दस दिन बाद शादी करना चाहती है तो वे धूमधाम से उसकी शादी करेंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उनकी बेटी मानसिक रूप से इस शादी के लिए पूरी तरह तैयार नहीं थी और कम से कम एक हफ्ते के लिए उनके पास रहना चाहिए।
मंदसौर के मंदिर में हुई शादी
एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि श्रद्धा और करण पहले से एक-दूसरे को जानते थे। शादी के बाद करण उसे पालिया ले गए, लेकिन परिजन ने स्वीकार नहीं किया। इसके बाद दोनों मंदसौर चले गए, जहां से श्रद्धा ने अपने पिता को फोन कर रजिस्टर्ड मैरिज के लिए दस्तावेज मांगे।
टीआई का खुलासा: सार्थक से अफेयर
एमआईजी टीआई सीबी सिंह के अनुसार, श्रद्धा का अफेयर पहले सार्थक गेहलोत से था। 23 अगस्त को सार्थक ने उसे रेलवे स्टेशन बुलाया था, लेकिन वह नहीं आए। इस वजह से श्रद्धा गुस्से में ट्रेन से रतलाम चली गई और वहीं उनका परिचित करण योगी उनसे मिले।
रतलाम से शादी तक का सफर
करण ने श्रद्धा को समझाया और खरगोन, महेश्वर होते हुए मंदिर में शादी के लिए पहुंचे। शादी के बाद दोनों का परिवार में विवाद हुआ, लेकिन उन्होंने अपने रास्ते पर आगे बढ़कर शादी पूरी की। इस बीच श्रद्धा ने पिता से संपर्क कर उन्हें इंदौर बुलाया।
परिवार ने अपनाया खासतरीका, सुरक्षित वापसी की उम्मीद
घर के बाहर उनकी उल्टी तस्वीर टांग दी गई थी, ताकि वह सुरक्षित घर लौटें। यह तरीका पहले सोनम रघुवंशी मामले में भी अपनाया गया था। परिवार ने घोषणा की कि जो व्यक्ति उन्हें ढूंढकर लाएगा, उसे 51 हजार रुपए इनाम मिलेगा।