मेरठ में श्रीराम कथा के दौरान एसी का कंप्रेसर फटा, पंडाल में मची अफरा-तफरी

मेरठ। मेरठ के भामाशाह पार्क में चल रही जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य की श्रीराम कथा के दूसरे दिन मंगलवार शाम एसी का कंप्रेशर फट गया। घटना कथा शुरू हुए करीब आधा घंटा बाद हुई। मंच से कुछ दूरी पर रखे एसी के आउटपुट यूनिट का कंप्रेशर फट गया। तेज धमाके और धुएं से पंडाल में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड टीम ने तुरंत फायर इंस्टीग्यूशर का प्रयोग कर स्थिति पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि किसी प्रकार की आग नहीं लगी और कोई घायल भी नहीं हुआ।
धमाके से घबराए श्रद्धालु, जगद्गुरु ने पूछा- क्या हुआ?
धमाके की आवाज से पूरा पंडाल गूंज उठा। श्रद्धालु इधर-उधर देखने लगे और कुछ क्षणों के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया। मंच पर बैठे जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने भी कथा रोककर पूछा कि क्या है। संगत ने उन्हें आश्वस्त किया कि हालात काबू में हैं। करीब एक मिनट के भीतर फायर ब्रिगेड ने स्थिति संभाल ली और श्रद्धालुओं को शांति बनाए रखने की अपील की गई।
20 मिनट बाद शुरू हुई कथा
घटना के बाद एहतियातन आयोजन समिति ने पंडाल में कई जगह फायर इंस्टीग्यूशर रखवा दिए। श्रद्धालुओं को भी सतर्क किया गया। लगभग 20 मिनट का व्यवधान पड़ने के बाद कथा पुनः प्रारंभ हुई। स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि समझ नहीं पा रहा हूं कि क्या सुनाऊं। परंतु भगवान राम की कथा तो अनवरत चलनी ही चाहिए।