"ग्रेटर नोएडा में निक्की हत्याकांड अनसुलझा,अब अमरोहा में दहेज के लिए पारुल को जलाया, आरोपी फरार

ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में 26 वर्षीय निक्की की हत्या का मामला अभी भी सुलझा नहीं है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और राज्य तथा राष्ट्रीय महिला आयोगों ने भी इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है। इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
वहीं, इसी प्रदेश के अमरोहा जिले से दहेज से जुड़ी हिंसा का एक और भयानक मामला सामने आया है। अमरोहा के नारंगपुर गांव में 32 वर्षीय पारुल, जो एक ट्रेनी नर्स थी, को उसके घरवालों ने आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने इस मामले में एक कांस्टेबल देवेंद्र समेत उसके परिवार के छह सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पारुल की हालत गंभीर होने के कारण उसे दिल्ली रेफर किया गया है।
पुलिस के अनुसार, बरेली में तैनात कांस्टेबल देवेंद्र और उसके परिवार के अन्य सदस्य — सास और रिश्तेदार सोनू, गजेश, जितेंद्र, संतोष — मिलकर पारुल को जिंदा जलाने का प्रयास किया। पारुल के भाई ने इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें ये सभी आरोपी शामिल हैं। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं।
पारुल की मां ने बताया कि पड़ोसियों ने उन्हें इस घटना की सूचना दी। जब वह पहुंचीं, तो पारुल बुरी तरह जली हुई और दर्द में तड़प रही थी। प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में दिल्ली रेफर किया गया है। पारुल अभी भी मौत और जिंदगी के बीच जंग लड़ रही है।
13 साल पहले देवेंद्र और पारुल की शादी हुई थी और उनके जुड़वां बच्चे हैं। परिवार का आरोप है कि दहेज की मांग को लेकर पारुल को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था, और इसी के चलते उसे जलाने की कोशिश की गई।