कन्नौज में अखिलेश यादव का दौरा,– पीड़ित परिवार को दी दो लाख की आर्थिक मदद

कन्नौज। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कन्नौज पहुंचे, जहाँ उन्होंने ब्रजेश राठौर के परिवार से मुलाक़ात की। ब्रजेश राठौर की 15 अगस्त को करंट लगने से मौत हो गई थी। अखिलेश यादव ने शोक संतप्त परिवार से बातचीत की, उन्हें ढांढस बंधाया और दो लाख रुपये का मुआवज़ा चेक सौंपा।
अखिलेश यादव ने कहा कि पार्टी हमेशा दुख की घड़ी में जनता के साथ खड़ी रहती है। उन्होंने परिवार को आश्वासन दिया कि समाजवादी पार्टी आगे भी उनके सहयोग के लिए तत्पर रहेगी। अखिलेश यादव ने इस हादसे को बेहद दुखद बताते हुए सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि लापरवाही से हुई मौतों पर सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
स्थानीय कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों की भारी भीड़ इस दौरान मौजूद रही। लोग अखिलेश यादव को अपने बीच देखकर भावुक हो उठे और कई लोगों ने उनसे अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएँ भी साझा कीं।
इस पूरे दौरे का संदेश साफ़ था—समाजवादी पार्टी लोगों के दुख-सुख में उनके साथ खड़ी है और ज़रूरत के समय मदद पहुँचाने के लिए तैयार है।"