31 साल पुराने दोहरे हत्याकांड में बसपा के पूर्व विधायक छोटे सिंह चौहान दोषी, कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट

उरई | जिले में 31 साल पुराने दोहरे हत्याकांड में सोमवार को बड़ा फैसला आया। कालपी क्षेत्र से 2007 से 2012 तक बसपा विधायक रहे और वर्तमान में भाजपा नेता छोटे सिंह चौहान को अपर सत्र न्यायालय/ईसी एक्ट कोर्ट ने दोषी करार दिया। न्यायालय ने उनकी हाजिरी माफी खारिज करते हुए गिरफ्तारी वारंट जारी किया। अब इस मामले में 11 सितंबर को सजा सुनाई जाएगी।
पुलिस ने विवेचना में छोटे सिंह चौहान समेत अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। गिरफ्तारी से बचने के लिए छोटे सिंह ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था। इसके बाद 2007 में वह बसपा से कालपी के विधायक बने। इस बीच उन्हें हाईकोर्ट से जमानत मिली और राज्यपाल ने केस वापस लेने का आदेश दिया। लेकिन वादी पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की, जहां से राज्यपाल का आदेश निरस्त किया गया और मुकदमे की सुनवाई का निर्देश दिया गया।
उच्चतम न्यायालय के आदेश पर हाल ही में उरई में सुनवाई शुरू हुई। सोमवार को न्यायाधीश भारतेंदु ने छोटे सिंह को दोषी करार दिया और गिरफ्तारी वारंट जारी किया। अब 11 सितंबर को अदालत उनकी सजा सुनाएगी।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !