मेरठ में ‘उदयपुर फाइल्स’ पोस्टर जलाने पर चार युवक गिरफ्तार
मेरठ। थाना लिसाड़ी गेट पुलिस द्वारा उदयपुर फाइल्स फिल्म के पोस्टर जलाने के मामले में 4 युवकों को गिरफ्तार किया है। अखिल भारतीय हिन्दू सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन सिरोही ने थाना लिसाड़ी गेट पर एक तहरीर दी थी कि अज्ञात युवकों द्वारा मूवी उदयपुर फाइल्स के पोस्टर में छपी स्व. कन्हैयालाल की फोटो […]
मेरठ। थाना लिसाड़ी गेट पुलिस द्वारा उदयपुर फाइल्स फिल्म के पोस्टर जलाने के मामले में 4 युवकों को गिरफ्तार किया है। अखिल भारतीय हिन्दू सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन सिरोही ने थाना लिसाड़ी गेट पर एक तहरीर दी थी कि अज्ञात युवकों द्वारा मूवी उदयपुर फाइल्स के पोस्टर में छपी स्व. कन्हैयालाल की फोटो को पैरों से रगड़ने, पोस्टर जलाने एवं देशद्रोह संबंधी नारे लगाने की घटना की है।
एसएसपी मेरठ के आदेश पर चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत एसपी ग्रामीण के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक थाना लिसाड़ी गेट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपी युवकों की पहचान की। इसके बाद कोर्ट वाली गली, पूर्वी इस्लामाबाद के पास से 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम फजल करीम पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी 237 दक्षिणी इस्लामाबाद थाना लिसाड़ी गेट ,अनीस पुत्र शफीक निवासी मकान नं 702 सराय वहलीम, खपरैल वाली गली थाना कोतवाली, शाहिद पुत्र गफ्फार निवासी ट्यूबवेल के पास घण्टे वाली गली भुमिया का पुल थाना लिसाड़ी गेट और कासिम पुत्र यामीन निवासी ग्राम अब्दुल्लापुर मौ0 बाजार थाना भावनपुर है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !