मुजफ्फरनगर में बिना डिग्री कर दिया महिला का ऑपरेशन, दो डाक्टरों समेत तीन पर मुकदमा दर्ज
मुजफ्फरनगर। बिना डिग्री के महिला का गलत ऑपरेशन करने के आरोप में दो चिकित्सकों समेत तीन लोगों के खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर हुई है। मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। मुजफ्फरनगर में महिला मोर्चा अध्यक्ष से ही जेई ने मांगी रिश्वत, […]
मुजफ्फरनगर। बिना डिग्री के महिला का गलत ऑपरेशन करने के आरोप में दो चिकित्सकों समेत तीन लोगों के खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर हुई है। मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है।
लद्दावाला निवासी अमजद सैफी ने दी तहरीर में बताया कि उसकी पत्नी शगुफ्ता लीवर एबसेस से पीड़ित थी। डा. अम्मार हुसैन निवासी अम्बा विहार, डा. शमीम आजम निवासी कुटेसरा और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति ने दूरबीन विधि से ऑपरेशन कराने का झांसा देकर उसकी पत्नी को 21 अगस्त 2023 को गलैक्सी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां डा. अम्मार हुसैन और डा. शमीम आजम ने ऑपरेशन किया।
मुजफ्फरनगर में अग्निवीर भर्ती रैली: सहारनपुर और बुलन्दशहर के युवाओं ने दिखाया दमखम
बाद में मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से जानकारी मिली कि जिस संगम पैथोलॉजी लैब से जांच कराई गई थी, वह रजिस्टर्ड ही नहीं है और फर्जी तरीके से संचालित की जा रही थी। आरोप है कि गलत ऑपरेशन और फर्जी रिपोर्ट के चलते पीड़िता की हालत बिगड़ गई और उसके फेफड़ों में पानी भर गया।
भाजपा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि के साथ बदसलूकी, नड्डा की बैठक में जाने से रोका गया, हंगामे से मचा बवाल
प्रार्थी ने बताया कि जांच में यह भी सामने आया कि न तो डा. अम्मार हुसैन के पास कोई डिग्री या डिप्लोमा है और न ही दोनों चिकित्सकों को ऑपरेशन करने की अनुमति प्राप्त है। आरोप है कि दोनों ने जानबूझकर धोखे से ऑपरेशन कर दो लाख पांच हजार रुपये हड़प लिए। शिकायत करने पर पीड़ित को धमकियां भी दी गईं।
पीड़ित ने बताया कि पुलिस से शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद उसने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दोनों डॉक्टरों समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !