मेरठ में 1.32 करोड़ का सोना लेकर जीजा-साले फरार, पुलिस की तलाश जारी
मेरठ। मेरठ के सराफा बाजार में छह कारोबारियों का लगभग 1.32 करोड़ रुपये का 1270 ग्राम सोना लेकर जीजा-साले फरार हो गए। जेवर बनाने के नाम पर सोना इकट्ठा करने के बाद दोनों ने परिवार समेत मकान और दुकान पर ताले लगाकर भाग गए। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में दबिश शुरू कर दी है, […]
मेरठ। मेरठ के सराफा बाजार में छह कारोबारियों का लगभग 1.32 करोड़ रुपये का 1270 ग्राम सोना लेकर जीजा-साले फरार हो गए। जेवर बनाने के नाम पर सोना इकट्ठा करने के बाद दोनों ने परिवार समेत मकान और दुकान पर ताले लगाकर भाग गए। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में दबिश शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है।
देहली गेट थाना क्षेत्र के सराफा बाजार में यह घटना सामने आई है। पीड़ित सराफ अमित रस्तोगी ने बताया कि उनकी स्वराज ज्वेलर्स नाम से दुकान है। लाला का बाजार की अपर्णा मार्केट में धीरजराज लोधी सोने की बालियां बनाने का काम करता था, जिसमें उसका साला आकाश भी साथ देता था। अमित ने 19 अगस्त को दोनों को 442 ग्राम सोना कानों की बालियां बनाने के लिए दिया था। धीरजराज और आकाश ने 24 अगस्त को सोने की बालियां लौटाने का वादा किया था।
मुजफ्फरनगरः पीएम आवास योजना में घटिया निर्माण पर मंत्री ने जताई नाराजगी, ठेकेदार पर कार्रवाई के आदेश
24 अगस्त की शाम तक जब आरोपियों ने कोई जवाब नहीं दिया, तो अमित उनकी दुकान पर पहुंचे। वहां पता चला कि दो दिन से दुकान नहीं खुली थी। आरोपियों के फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन फोन बंद मिले। इसके बाद अमित और अन्य पीड़ित सराफ उनके घर पहुंचे, जहां मकान पर ताला लगा हुआ था। पड़ोसियों ने बताया कि धीरजराज और आकाश अपने परिवार के साथ फरार हो चुके हैं।
‘सबसे पहले अंतरिक्ष यात्री हनुमान जी…’ अनुराग ठाकुर के बयान पर बवाल, विपक्ष ने उठाये सवाल !
छह प्रभावित सराफा कारोबारियों ने एकत्र होकर देहली गेट थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर धीरजराज और आकाश की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं, लेकिन अभी तक दोनों का कोई सुराग नहीं मिला है।
छांगुर बाबा की ₹13 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच, दुबई से मिली फंडिंग से बलरामपुर में खरीदी थी
इस घटना से मेरठ के सराफा बाजार में हड़कंप मच गया है। 1.32 करोड़ रुपये कीमत के सवा किलो सोने की चोरी ने कारोबारियों को सकते में डाल दिया है। पीड़ित व्यापारी लगातार पुलिस से संपर्क में हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !