मुरादाबाद में लौट सकते हैं आन्जनेय कुमार सिंह, चर्चाओं ने पकड़ी रफ़्तार
Moradabad News: चार साल तक मुरादाबाद में मंडलायुक्त रह चुके वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह के एक बार फिर से यहां तैनात होने की चर्चाएं तेज हो गई हैं। यूपी सरकार के अनुरोध पर केंद्र ने उनकी प्रतिनियुक्ति अवधि एक साल और बढ़ा दी है। ऐसे में उनके दोबारा मुरादाबाद में पदभार संभालने की […]
Moradabad News: चार साल तक मुरादाबाद में मंडलायुक्त रह चुके वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह के एक बार फिर से यहां तैनात होने की चर्चाएं तेज हो गई हैं। यूपी सरकार के अनुरोध पर केंद्र ने उनकी प्रतिनियुक्ति अवधि एक साल और बढ़ा दी है। ऐसे में उनके दोबारा मुरादाबाद में पदभार संभालने की संभावनाओं पर मुहर लगने की उम्मीद जताई जा रही है।
सिक्किम कैडर से आए थे मुरादाबाद
चुनाव कराए शांतिपूर्ण
मुरादाबाद में तैनाती के दौरान आन्जनेय कुमार सिंह ने प्रशासनिक स्तर पर कई नई मिसाल कायम कीं। उनके नेतृत्व में लोकसभा और विधानसभा चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए। उनकी कार्यशैली और कड़े अनुशासन को लेकर जिले के अफसरों और कर्मचारियों में भी अलग छवि बनी।
यह भी पढ़ें: एसएसपी ऑफिस के सामने से हेड कांस्टेबल की बुलेट चोरी, दस दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ
योजनाओं को जमीन पर उतारने में रहे सफल
आईएएस आन्जनेय कुमार सिंह की पहचान ऐसे अधिकारी के रूप में हुई जिन्होंने हर विभाग में पैनी नजर रखते हुए सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा। यही वजह रही कि प्रदेश सरकार ने उनके कार्यकाल को उल्लेखनीय मानते हुए उन्हें कई अहम जिम्मेदारियां सौंपीं।
वर्तमान में डीएम के पास अतिरिक्त प्रभार
हाल ही में जब उनकी प्रतिनियुक्ति अवधि समाप्त हुई थी, तब उन्हें मूल कैडर में वापस भेज दिया गया था। लेकिन प्रदेश सरकार के निवेदन पर केंद्र ने उनकी प्रतिनियुक्ति अवधि एक साल और बढ़ा दी। इस समय मुरादाबाद में मंडलायुक्त का पद खाली है और जिलाधिकारी के पास इसका अतिरिक्त प्रभार है। ऐसे में शहर में चर्चाएं तेज हैं कि जल्द ही आन्जनेय कुमार सिंह फिर से मंडलायुक्त बनकर मुरादाबाद लौट सकते हैं।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !