मेरठ में 31 अगस्त से पहले राशन कार्ड धारक कराएं ई-केवाईसी, नहीं तो रुक सकता है राशन वितरण
मेरठ। जिले के समस्त राशन कार्ड धारकों को 31 अगस्त 2025 से पहले अपने परिवार के सभी सदस्यों और यूनिट्स की ई-केवाईसी (e-KYC) कराना अनिवार्य कर दिया गया है। जिला पूर्ति अधिकारी विनय कुमार सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिन लाभार्थियों की ई-केवाईसी अब तक नहीं हुई है, उनके राशन वितरण को […]
मेरठ। जिले के समस्त राशन कार्ड धारकों को 31 अगस्त 2025 से पहले अपने परिवार के सभी सदस्यों और यूनिट्स की ई-केवाईसी (e-KYC) कराना अनिवार्य कर दिया गया है। जिला पूर्ति अधिकारी विनय कुमार सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिन लाभार्थियों की ई-केवाईसी अब तक नहीं हुई है, उनके राशन वितरण को आगामी तीन माह के लिए स्थगित किया गया है।
ई-केवाईसी से छूट केवल 0 से 5 वर्ष के बच्चों को दी गई है। बाकियों को अपने विक्रेता (डीलर) के पास जाकर आधार कार्ड और राशन कार्ड के साथ ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करनी होगी। जिन लोगों की ई-केवाईसी पूरी नहीं होगी, उनकी यूनिट भविष्य में राशन कार्ड से हटाई जा सकती है।
जिन लाभार्थियों की ई-केवाईसी अधूरी है, उन्हें पंजीकृत मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से रिमाइंडर भेजा जाएगा। यदि तीन माह के भीतर भी ई-केवाईसी नहीं कराई जाती है, तो राशन कार्ड से उस यूनिट को हटा दिया जाएगा और लाभार्थी आगे खाद्यान्न पाने के हकदार नहीं रहेंगे।
मुजफ्फरनगरः पीएम आवास योजना में घटिया निर्माण पर मंत्री ने जताई नाराजगी, ठेकेदार पर कार्रवाई के आदेश
जिन नए सदस्यों को राशन कार्ड में जोड़ा गया है या नए राशन कार्ड बनाए गए हैं, उनमें खाद्यान्न प्राप्त करने से पहले ई-केवाईसी कराना अनिवार्य होगा।
‘सबसे पहले अंतरिक्ष यात्री हनुमान जी…’ अनुराग ठाकुर के बयान पर बवाल, विपक्ष ने उठाये सवाल !
यदि किसी सदस्य का आधार कार्ड अपडेट नहीं है या उसमें त्रुटि है, तो पहले निकटतम आधार सेवा केंद्र जाकर आधार अपडेट कराएं और फिर विक्रेता के यहां जाकर ई-केवाईसी पूरा करें।
अपील: जिले के सभी राशन कार्ड धारकों से अनुरोध है कि 31 अगस्त 2025 से पहले अपने विक्रेता के पास जाकर ई-केवाईसी अवश्य कराएं, ताकि आपको भविष्य में खाद्यान्न वितरण में कोई बाधा न आए और आपकी यूनिट भी सुरक्षित बनी रहे।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !