सहारनपुर में डेंगू और वायरल का कहर, 24 घंटे में 154 मरीज मिले

सहारनपुर। जिले में डेंगू और वायरल बुखार का प्रकोप तेजी से फैलता जा रहा है। बीते 24 घंटे के भीतर जिले में डेंगू के 18 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि वायरल बुखार से संक्रमित 136 मरीजों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट पर है।
उन्होंने बताया कि जनपद की सभी सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) और पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) पर बुखार के मरीजों की जांच और उपचार किया जा रहा है। विशेष रूप से डेंगू और वायरल के लक्षणों पर निगरानी रखी जा रही है।
डॉ. कुमार ने आमजन से अपील की है कि वे सतर्क रहें और अपने खान-पान व दिनचर्या का विशेष ध्यान रखें। पानी उबालकर पिएं और मच्छरों से बचाव के लिए पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें। घरों और आसपास पानी जमा न होने दें।
स्वास्थ्य विभाग की टीमों को निर्देश दिए गए हैं कि वे हाई रिस्क इलाकों में जाकर जागरूकता अभियान चलाएं और जरूरत पड़ने पर फॉगिंग भी कराएं।
जिले में फिलहाल डेंगू और वायरल बुखार को लेकर स्थिति चिंताजनक बनी हुई है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि संक्रमण पर नियंत्रण के प्रयास जारी हैं।