सीपी राधाकृष्णन बने भारत के नए उपराष्ट्रपति, चुनाव में मिली 452 मतों से बड़ी जीत

नई दिल्ली। एनडीए की ओर से समर्थित उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन देश के नए उपराष्ट्रपति चुन लिए गए हैं। उपराष्ट्रपति चुनाव में उन्हें 452 मत मिले। इस जीत के साथ ही वह देश के उपराष्ट्रपति पद के लिए चयनित हो गए हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए कुल वोटर संख्या 788 थी। इसमें 7 पद रिक्त रहने के कारण प्रभावी वोटर संख्या 781 रही।
राधाकृष्णन ने कहा था, “यह भारतीय राष्ट्रवाद की एक बड़ी जीत होगी। हम सब एकजुट हैं और हमेशा एक रहेंगे। हमारा लक्ष्य ‘विकसित भारत’ है, और यह जीत उसी दिशा में हमें आगे ले जाएगी।” आपको बता दें कि नए उपराष्ट्रपति के लिए मंगलवार को नई दिल्ली स्थित नए संसद भवन में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान हुआ। मतदान के बाद वोटों की गिनती की गई, जिसमें सीपी राधाकृष्णन की जीत हुई। भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन और इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशी, पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज बी सुदर्शन रेड्डी के बीच मुकाबला था।