नशे के खिलाफ मुज़फ्फरनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 25 लाख का गांजा बरामद

मुज़फ्फरनगर। जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे "ऑपरेशन सवेरा: नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर" अभियान के तहत मंगलवार को मीरापुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चेकिंग के दौरान एक सैंट्रो कार से 68 किलो गांजा बरामद किया गया है, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 25 लाख रुपये बताई जा रही है।
एसपी देहात आदित्य बंसल ने प्रेस वार्ता में बताया कि पकड़ा गया तस्कर उड़ीसा से गांजा लाकर मुज़फ्फरनगर, शामली, सहारनपुर और पानीपत के विभिन्न इलाकों में ऊंचे दामों पर बेचता था। तस्करी के लिए कार को खास तौर पर मॉडिफाई किया गया था। हेडलाइट्स और सीटों के नीचे गुप्त खांचे बनाए गए थे, जिनमें गांजा छिपाया जाता था।
पकड़े गए आरोपी रमेश पर पहले भी आबकारी और धोखाधड़ी के कई मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में उसने बताया कि वह और उसका साथी संजय लंबे समय से गांजा तस्करी में लिप्त हैं। दोनों उड़ीसा से सस्ते दामों में गांजा खरीदकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा में ऊंचे रेट पर बेचते थे।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फरार संजय की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। साथ ही रमेश का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।
एसपी देहात आदित्य बंसल ने कहा,
"यह बहुत शातिर किस्म का तस्कर है। हमने ऑपरेशन सवेरा के तहत इसे पकड़ने के लिए विशेष रणनीति बनाई थी। नशे के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।"