शाहजहांपुर में आर्थिक तंगी के चलते कारोबारी परिवार ने की सामूहिक आत्महत्या

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शहर के पॉश इलाके दुर्गा एन्क्लेव कॉलोनी में रहने वाले कारोबारी सचिन ग्रोवर (35) ने आर्थिक तंगी और कर्ज से परेशान होकर अपनी पत्नी शिवांगी और 4 साल के बेटे फतेह के साथ जान दे दी।
बुधवार सुबह जब ऊपर वाले घर से कोई आवाज नहीं आई, तो नीचे रह रहे परिजनों को संदेह हुआ। खिड़की से झांकने पर सचिन और शिवांगी फांसी के फंदे पर लटके दिखे। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया, तो बच्चा फतेह बेड पर बेसुध पड़ा मिला। अस्पताल में डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
सुसाइड नोट में दर्द भरी बातें. शिवांगी ने आत्महत्या से पहले अपनी मां को 12 पेज का सुसाइड नोट भेजा। इसमें लिखा था:
"अब आप लोग आराम से रहिएगा। हमें माफ कर देना। लोग जीने नहीं देते। हमने एक दिन भी सुकून से नहीं जिया।"
सुसाइड नोट में गिरवी रखी कार, ज्वेलरी और लोन की जानकारी दी गई थी, साथ ही यह भी लिखा कि इन सबका निपटारा कर लिया जाए।
संपत्ति और पारिवारिक स्थिति
-
परिवार 2200 स्क्वायर फीट के दो मंजिला मकान में रहता था, जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपये बताई जा रही है।
-
सचिन की दो दुकानें थीं – "पानीपत हैंडलूम" के नाम से।
-
दोनों भाई और मां भी साथ में रहते हैं। पिता की कुछ साल पहले मृत्यु हो चुकी है।
-
परिवार ऊपर के हिस्से में अलग रहता था, बाकी सदस्य नीचे के फ्लोर पर थे।
- उत्तर प्रदेश में पांच आईपीएस अधिकारियों के तबादले, जानें नई जिम्मेदारियां
पुलिस जांच जारी
एसपी राजेश द्विवेदी के अनुसार, “दोनों के मोबाइल कब्जे में लिए गए हैं, कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) निकलवाए जाएंगे और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।”
केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: 27 अप्रैल 2026 से बर्थ सर्टिफिकेट हर सरकारी काम के लिए अनिवार्य
मानसिक स्वास्थ्य की अपील
यदि आप या आपके जानने वाले किसी मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं, तो विशेषज्ञ की मदद लें। आप अकेले नहीं हैं।