मुरादाबाद। मुरादाबाद जनपद के थाना पाकबड़ा का सिपाही प्रभात पुंडीर को भर्ती से पूर्व के मुकदमों को छिपाना महंगा पड़ गया। शिकायत मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने सिपाही के क्रियाकलापों की जांच कराई। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर एसएसपी ने सिपाही को पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया।
मुजफ्फरनगर में भाकियू अराजनैतिक की पंचायत में प्रदेश अध्यक्ष ने राकेश टिकैत को कहा ‘बीजेपी का चाचा जान’, संगठन का हुआ विस्तारसहारनपुर जिले का रहने वाला पाकबड़ा थाने में तैनात था। सिपाही के खिलाफ एसएसपी को एक शिकायत मिली थी। आरोप था कि सिपाही ने अपने पूर्व के मुकदमों को छिपाते हुए नौकरी हासिल कर ली है। एसएसपी सतपाल अंतिल ने इस शिकायत की जांच क्षेत्राधिकारी हाईवे राजेश कुमार को करने के निर्देश दिए थे। सीओ हाईवे की प्रारम्भिक जांच से पता चला कि प्रभात पुंडीर के खिलाफ भर्ती होने से पहले ही सहारनपुर के बढ़गांव थाने में चार मुकदमे और देवबंद थाने में एक एनसीआर कायम है। नियमानुसार भर्ती का आवेदन करते समय प्रभात पुंडीर को इन मुकदमों की जानकारी देना आवश्यक था, लेकिन उसने इस तथ्य को भर्ती बोर्ड से छिपा लिया।
उत्तर प्रदेश में पांच आईपीएस अधिकारियों के तबादले, जानें नई जिम्मेदारियां
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बुधवार को बताया कि प्रारम्भिक जांच में मुकदमों का तथ्य छिपाकर सिपाही ने भारी गलती की थी।