यूपी के आधे से ज़्यादा सांसद दागी, 11 पर गंभीर केस, रालोद के दोनों सांसदों पर भी 3-3 मुकदमें

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सांसदों की साख पर ADR (एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स) की ताजा रिपोर्ट ने बड़ा खुलासा किया है। प्रदेश से लोकसभा में चुने गए 80 सांसदों में से 41 (51%) पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें से 11 सांसद ऐसे हैं, जिन पर दर्ज गंभीर मामलों में 2 साल से ज्यादा की सजा का प्रावधान है। खास बात यह है कि इनमें से ज्यादातर सांसद करोड़पति भी हैं। यूपी के 3 केंद्रीय मंत्री भी दागदार है वहीं पश्चिमी यूपी के प्रमुख दल रालोद के दोनों सांसद भी दागियों में शामिल है। मुज़फ्फरनगर के सांसद हरेंद्र मलिक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज है।
पार्टीवार स्थिति
-
भाजपा – 33 में से 13 दागी (39%), जिनमें 9 पर गंभीर केस।
-
सपा – 37 में से 21 दागी (57%), जिनमें 17 पर गंभीर केस।
-
कांग्रेस – 6 में से 3 दागी (50%), जिनमें 2 पर गंभीर केस।
-
रालोद – दोनों सांसद दागी है।
-
आजाद समाज पार्टी – चंद्रशेखर आजाद पर गंभीर केस।
-
अपना दल – अनुप्रिया पटेल पर गंभीर केस।
गंभीर मामलों में फंसे सांसद
-
गाजीपुर – सपा सांसद अफजल अंसारी को गैंगस्टर एक्ट में 4 साल की सजा, फिलहाल हाईकोर्ट ने स्थगित किया।
-
जौनपुर – सपा सांसद बाबू सिंह कुशवाहा पर NRHM घोटाले से जुड़े 25 मामले, 8 में आरोप तय।
-
आज़मगढ़ – सपा सांसद धर्मेंद्र यादव पर 4 केस, जिनमें अवैध चुनावी भुगतान और विस्फोटक पदार्थों से नुकसान पहुंचाने का इरादा शामिल।
-
सुल्तानपुर – सपा सांसद रामभुआल निषाद पर 8 केस, जिनमें गैंगस्टर एक्ट और हत्या के प्रयास का मामला।
अमीरी का ग्राफ
यूपी के सांसदों की आर्थिक स्थिति भी चौंकाने वाली है। भाजपा और सपा के अधिकांश सांसदों ने अपनी घोषित संपत्ति 5 करोड़ से अधिक बताई है। संसद में करोड़पति सांसदों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यह स्थिति साफ तौर पर दर्शाती है कि यूपी की राजनीति अब अपराध और पूंजी दोनों का संगम बन चुकी है।
मुज़फ्फरनगर के सांसद हरेंद्र मलिक के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज है और वे 9 करोड़ से ज़्यादा की सम्पत्ति के मालिक है जबकि बिजनौर सांसद चन्दन चौहान और बागपत से रालोद सांसद राजकुमार सांगवान के खिलाफ 3-3 मुकदमें दर्ज है , इनमे चन्दन चौहान 7 करोड़ से ज़्यादा के मालिक है जबकि राजकुमार सांगवान 48 लाख के मालिक है। कैराना की सांसद इकरा हसन के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं है और वे 63 लाख की सम्पत्ति की मालिक है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !