भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का मैच तय, विपक्ष ने उठाए सवाल

नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार गहराया हुआ है। इसी बीच दुबई में होने वाले एशिया कप 2025 के दौरान भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर सरकार की ओर से मंजूरी दे दी गई है। खेल मंत्रालय ने गुरुवार को इस संबंध में नई नीति जारी की, जिसमें पाकिस्तान को […]
नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार गहराया हुआ है। इसी बीच दुबई में होने वाले एशिया कप 2025 के दौरान भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर सरकार की ओर से मंजूरी दे दी गई है। खेल मंत्रालय ने गुरुवार को इस संबंध में नई नीति जारी की, जिसमें पाकिस्तान को ध्यान में रखते हुए भारत के अंतरराष्ट्रीय खेल कार्यक्रमों पर दिशा-निर्देश तय किए गए।
नई नीति के अनुसार, बीसीसीआई और अन्य खेल संघों को पाकिस्तान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में खेलने की इजाजत होगी, लेकिन द्विपक्षीय सीरीज पर रोक पहले की तरह ही जारी रहेगी। यानी भारत-पाकिस्तान टीमें केवल मल्टीनेशनल टूर्नामेंट जैसे एशिया कप या आईसीसी इवेंट्स में आमने-सामने होंगी, जबकि आपसी सीरीज आयोजित नहीं की जाएगी।
मुज़फ्फरनगर में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर गिरफ्तार,1.25 लाख का है इनामी लुटेरा
वहीं, विपक्ष ने सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है। विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि एक तरफ सरकार पाकिस्तान के खिलाफ कड़े रुख की बात करती है, वहीं दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में खेलने की इजाजत देकर परस्पर विरोधाभासी संदेश दे रही है। कांग्रेस और अन्य दलों के नेताओं ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद जब देश की जनता पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा कदम चाहती है, तब खेलों के नाम पर छूट देना सही संकेत नहीं है।
विशेषज्ञों का मानना है कि सरकार ने अंतरराष्ट्रीय दबाव और खेल आयोजनों की वैश्विक परिस्थितियों को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया है। भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हमेशा से हाई-वोल्टेज माने जाते हैं और इन्हें लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिलता है।
पाकिस्तान में असुरक्षित हैं अल्पसंख्यक, बच्चियों को बनाया जा रहा है निशाना
इस नीति के लागू होने के बाद अब साफ हो गया है कि एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला तय है। खेल प्रेमी इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं, लेकिन राजनीतिक हलकों में यह मुद्दा एक नई बहस को जन्म दे चुका है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !