रामपुर का पसियापुर गांव बाढ़ से जलमग्न! मरीजों को ट्यूब पर चारपाई बांधकर पहुंचाया जा रहा अस्पताल- Rampur News

Rampur News: रामपुर जिले के पसियापुर गांव में बाढ़ की स्थिति बेहद गंभीर हो गई है। उत्तराखंड से भारी बारिश के बाद डैम से छोड़ा गया पानी प्राणपुर होते हुए हजरतपुर तक पहुंच गया है। निचले इलाकों में पानी भर जाने से ग्रामीणों का बाहरी दुनिया से संपर्क पूरी तरह टूट गया है।
जोखिम भरे तरीके से ले जाए जा रहे मरीज
किसानों की फसलें पूरी तरह डूबीं
बाढ़ ने किसानों की मेहनत पर भी पानी फेर दिया है। गांव के खेतों में बोई गई धान, गन्ना, मक्का और उड़द की फसलें पूरी तरह जलमग्न हो गई हैं। इससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। मजबूर होकर लोग अब सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करने लगे हैं।
सरकार ने दिलाया मदद का भरोसा
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हालात का जायजा लेते हुए कृषि राज्य मंत्री सरदार बलदेव सिंह औलख ने आश्वासन दिया है कि जिले के हर प्रभावित गांव तक मदद पहुंचाई जाएगी। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रशासन को निर्देश दिया है कि बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री, सुरक्षित ठिकाने और हर जरूरी सुविधा उपलब्ध कराई जाए।