मुरादाबाद पुलिस की बड़ी लापरवाही! घायल कांवड़िये की शिनाख्त किए बिना कराया अंतिम संस्कार, थाना प्रभारी समेत छह लाइन हाजिर

Moradabad News: सावन माह में कांवड़ यात्रा के दौरान घायल एक कांवड़िये की मौत के बाद मुरादाबाद की पाकबड़ा पुलिस ने ऐसी गंभीर लापरवाही की, जिसने पूरे पुलिस विभाग की छवि पर सवाल खड़े कर दिए। पुलिस ने न केवल मृतक की सही शिनाख्त कराने में चूक की, बल्कि उसे लावारिस मानकर अंतिम संस्कार भी करा दिया। यही नहीं, मृतक की मां को पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने से भी इनकार कर दिया गया। इस मामले में मुरादाबाद एसएसपी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी समेत छह पुलिसकर्मियों को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया।
बेटे की तलाश में भटकती रही मां
अस्पताल में हुई मौत, पुलिस ने दिखाई संवेदनहीनता
29 जुलाई को अजीत ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। लेकिन इस बीच उसकी मां बेटे की तलाश में परेशान भटक रही थी। 29 जुलाई को ही सर्वेश देवी ने मझोला थाने में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। बावजूद इसके पाकबड़ा पुलिस ने मृतक अजीत की पहचान कराने की कोई कोशिश नहीं की और शव को लावारिस मानकर पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार करा दिया।
72 घंटे बाद उजागर हुई सच्चाई
अजीत का अंतिम संस्कार हो जाने के बाद 1 अगस्त की शाम मां सर्वेश देवी को बेटे के बारे में जानकारी मिली। जब वह परिवार के साथ पाकबड़ा थाने पहुंची तो पुलिस ने साफ कह दिया कि शव का अंतिम संस्कार पहले ही हो चुका है। महिला का आरोप है कि पुलिस ने उसके सामने शर्त रख दी थी कि यदि पोस्टमार्टम रिपोर्ट चाहिए तो किसी तरह की कार्रवाई की मांग नहीं करनी होगी।
पीड़िता ने एसएसपी से लगाई गुहार
थाने में कोई सुनवाई न होने पर पीड़िता ने 28 अगस्त को एसएसपी सतपाल अंतिल से शिकायत की। शिकायत पर सीओ स्तर से जांच कराई गई, जिसमें पाकबड़ा पुलिस की गंभीर लापरवाही और संवेदनहीनता उजागर हुई।
छह पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद एसएसपी सतपाल अंतिल ने पाकबड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार, एसएसआई सुरेंद्र सिंह, पाकबड़ा कस्बा चौकी इंचार्ज इजहार अली, दरोगा विशाल चौधरी, हेड मोहर्रिर अमित कुमार और महिला कांस्टेबल प्रिया को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया।
एसएसपी का कड़ा संदेश
एसएसपी सतपाल अंतिल ने साफ कहा कि "शिनाख्त से लेकर अंतिम संस्कार तक पुलिस की जिम्मेदारी तय है। ड्यूटी में लापरवाही और संवेदनहीनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।" इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।