रामपुर की गांधी समाधि का ऐतिहासिक गेट क्षतिग्रस्त! कर्नल यूनुस खान द्वार से गिरा मलबा, ई रिक्शा सवार घायल

Rampur News: रामपुर में रविवार को ऐतिहासिक गांधी समाधि परिसर में बड़ा हादसा हो गया। समाधि के भव्य कर्नल यूनुस खान द्वार से अचानक मलबा गिर पड़ा। करीब 50 फीट ऊंचाई से गिरे मलबे की चपेट में एक ई-रिक्शा आ गया, जिससे उसमें बैठे यात्री घायल हो गए। घटना के समय आस-पास मौजूद राहगीरों और दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई।
गांधी समाधि का ऐतिहासिक महत्व
गेटों का निर्माण और नाम परिवर्तन का इतिहास
समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान समाधि परिसर का जीर्णोद्धार कराया गया था। इस दौरान दो भव्य गेट बनाए गए, जिन्हें बाब-ए-हयात और बाब-ए-निजात नाम दिया गया। बाद में भाजपा सरकार ने इन गेटों का नाम बदलकर मेजर अब्दुल राफे खान और साहिबजादा कर्नल यूनुस अली खान के नाम पर रख दिया। वर्ष 2020 में पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और प्रदेश के कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने इन गेटों का उद्घाटन किया।
पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं
यह पहली बार नहीं है जब गेट से मलबा गिरा हो। इससे पहले भी ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन मरम्मत और सुरक्षा उपायों पर गंभीरता नहीं दिखाई गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को ऐतिहासिक धरोहर की सुरक्षा पर तत्काल ध्यान देना चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।