कौशांबी में पोस्टमॉर्टम के बाद नहीं मिली गाड़ी, बहन का शव 30 किमी बाइक से ले गए भाई

कौशांबी। कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के पूरा मजरा मोहब्बतपुर जीता में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। एक महिला के दो भाइयों को शव वाहन न मिलने के कारण अपनी बहन का शव बाइक पर लादकर तीस किलोमीटर दूर घर ले जाना पड़ा। मोहब्बतपुर जीता निवासी बुधरानी (47 वर्ष) ने शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, जो रविवार देर शाम परिजनों को सौंपा गया। परिजनों ने शव वाहन के लिए लंबा इंतजार किया, लेकिन वाहन उपलब्ध नहीं हुआ। मजबूरी में भाइयों ने शव को बाइक पर रखकर घर पहुंचाया।
पोस्टमॉर्टम के बाद शव गांव पहुंचने पर मायके और ससुराल पक्ष के बीच विवाद हो गया। मायके वालों ने छंगूलाल और उनके बेटे को शव तक छूने नहीं दिया। देर रात पुलिस की मौजूदगी में मायके वालों ने शव का अंतिम संस्कार किया।
एक वायरल वीडियो में दो युवक अंधेरे में बाइक पर शव ले जाते दिख रहे हैं। राहगीर के सवाल पर बाइक सवार ने बताया कि शव वाहन न मिलने के कारण वे शव को बाइक से ले जा रहे हैं।
टेंवा पोस्टमॉर्टम हाउस के इंचार्ज जयसिंह ने बताया कि शनिवार को पुलिस शव लेकर आई थी। रविवार को परिजन शव को मैक्स वाहन से ले गए थे। रास्ते में शव को बाइक पर ले जाने की जानकारी उन्हें नहीं है। सीओ सिराथू सत्येंद्र तिवारी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। विसरा को जांच के लिए लैब भेजा गया है। शव को बाइक से ले जाने के वीडियो के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं है।