मेरठ सीसीएसयू दीक्षांत समारोह से पहले पांच गांवों में ‘दीक्षोत्सव’ की शुरुआत, होंगे खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम
11.png)
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) अपने दीक्षांत समारोह को और अधिक विशेष बनाने की तैयारी में जुटा है। इस बार समारोह से पहले 'दीक्षोत्सव' का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए पांच गांवों—सिकहेड़ा, बलमपुर, लालपुर, मीरपुर और भदौड़ा—में स्वच्छता, खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के साथ होगी। कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने बताया कि यह आयोजन न केवल प्रतियोगिताओं का मंच है, बल्कि छात्रों को दीक्षांत समारोह जैसे ऐतिहासिक अवसर से भावनात्मक और बौद्धिक रूप से जोड़ने का एक प्रयास भी है।
कुलपति ने बताया कि दीक्षोत्सव का दायरा गांवों तक सीमित नहीं रहेगा। विश्वविद्यालय परिसर और संबद्ध कॉलेजों में भी भाषण, निबंध लेखन, कविता लेखन, कबड्डी, खो-खो जैसे पारंपरिक खेल, नृत्य, गायन प्रतियोगिताएं, और महिला संगोष्ठी का आयोजन होगा। यह पहल सामुदायिक भागीदारी और सांस्कृतिक उत्सव को बढ़ावा देने का एक अनूठा प्रयास है।