सहारनपुर। थाना कोतवाली मण्डी पुलिस ने जान से मारने की नियत से हमला करने के मामले में पांच वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मण्डी कोतवाली प्रभारी रोजन्त त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 8 सितम्बर को वादी अबरार पुत्र लियाकत निवासी मौहल्ला नदीम कटहल कालौनी खाताखेडी थाना मंडी की तहरीर पर आरोपियों शारिक, समद व सुहैल पुत्रगण शौकत, शौकत पुत्र नामालूम, मोहसीन पुत्र नूरमौहम्मद, तासीम पुत्र लीमू उर्फ अलीमुद्दीन, जरीफ पुत्र काला, चुन्नू उर्फ फैसल पुत्र जरीफ, सुहैब पुत्र नूरमौहम्मद, मुस्कीम पुत्र नानू, व नबाब समस्त निवासीगण मुस्तफाबाद थाना मंडी के खिलाफ वादी व वादी के मौहल्ले के शफाकत अली पुत्र रिफाकत अली, अफजाल पुत्र लियाकत व गुलजार पुत्र लतीफ व कैफ पुत्र परवेज के साथ मारपीट कर जान से मारने की नियत से हमला करने के सम्बन्ध में थाना मण्डी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उन्होने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक राहुल शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वाल्मीकि कॉलोनी के पास कब्रिस्तान से पांच वांछित आरोपियों मुस्तकीम, मोहसिन, सुहेल, सारिक व नवाब पुत्र नूर मोहम्मद निवासीगण मुस्तफाबाद कॉलोनी खाता खेड़ी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।