सहारनपुर: सरसावा पुलिस ने दो वाहन चोरों को पकड़ा, चोरी की छह बाइकें बरामद

सहारनपुर। थाना सरसावा पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को दबोचकर वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों के कब्जे व निशानदेही पर चोरी की छह बाईक बरामद कर उनका चालान काटकर जेल भेज दिया।
थाना सरसावा प्रभारी विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 11 जुलाई को वादी सतपाल पुत्र मंगल निवासी ग्राम माजरी कला थाना सरसावा की तहरीर पर वादी की बाईक अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने व विगत् 7 सितम्बर को वादी योगेश कुमार पुत्र ओमपाल निवासी ग्राम बुढेडा थाना सरसावा की तहरीर पर अज्ञात चोर के खिलाफ वादी की बाईक चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना सरसावा पर अलग-अलग मुकदमें पंजीकृत किए गए थे।
उन्होंने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक ललित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान शांति धाम रोड से दो शातिर वाहन चोरों विकास उर्फ झण्डू पुत्र अमर सिंह व मोहित उर्फ मुत्तु पुत्र रामू निवासीगण ग्राम शाहजहांपुर थाना सरसावा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों के कब्जे व निशानदेही पर चोरी की छह बाईक मदर टेरेसा स्कूल के पास आम के बाग में बने कमरे से बरामद कर ली। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि दबोचे गये आरोपी अभयस्त किस्म के अपराधी है, जिनके विरुद्ध थाना सरसावा पर चोरी व अन्य अपराधों में 04 मुकदमें पंजीकृत है। पुलिस ने आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।