मेरठ। थाना किठौर पुलिस ने पशुओं को जहर देकर मारने वाले तथा मृत पशुओं की खाल, मांस और हड्डी बेचने वाले एक संगठित गिरोह के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से गेसुपुर नहर पुल के पास से करीब 18 क्विंटल भैंस का मांस, दो पिकअप वाहन, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, दो दांव और एक छुरी बरामद हुई है।
पुलिस ने तीन आरोपियों राशिद पुत्र युनूस, आकिब पुत्र निजामुद्दीन और एक अन्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पूछताछ के बाद इस गिरोह के खिलाफ कुल नौ तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार, ये पशु तस्कर सुनियोजित तरीके से पशुओं को जहर देकर मारते हैं और मृत पशुओं की खाल, मांस व हड्डी को बेचकर अवैध लाभ कमाते हैं। थाना किठौर पुलिस ने इसी सिलसिले में जीशान पुत्र गुलहसन निवासी ग्राम अब्दुल्लापुर थाना भावनपुर, वसीम पुत्र फारुख निवासी मौ0 श्यामनगर भोपाल की कोठी बदर मस्जिद थाना लिसाडी गेट, और अनस पुत्र असलम निवासी ग्राम अब्दुल्लापुर थाना भावनपुर को बहरोड़ कटगढ़ रोड से गिरफ्तार किया है।