अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह मां गंगा की आरती में आहलादित, गंगा पूजन भी किया

वाराणसी | उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सोमवार शाम दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा आयोजित विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में युवा अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह भी शामिल हुई। आरती से पहले, अभिनेत्री ने निधि के आचार्यों की देखरेख में विधिपूर्वक मां गंगा का पूजन किया। इस दौरान उन्होंने आंखें बंद कर हाथ जोड़कर अपने मन की भावनाओं को मां गंगा के समक्ष व्यक्त किया।
आरती देखने आए श्रद्धालुओं में रकुल प्रीत सिंह के साथ सेल्फी लेने की होड़ मची रही। इसके अलावा, उन्होंने काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ के स्वर्णिम दरबार में भी पूरी आस्था के साथ हाजिरी लगाई और अपनी फिल्म “दे दे प्यार दें 2” की सफलता के लिए श्री काशी विश्वनाथ और मां गंगा से प्रार्थना की।
बताते चले कि रकुल प्रीत सिंह एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री और मॉडल हैं। उन्होंने अभिनय की शुरुआत 2009 में कन्नड़ फिल्म “गिल्ली” से की थी। 10 अक्टूबर 1990 को जन्मीं रकुल आज भारतीय फिल्म उद्योग की जानी-मानी और लोकप्रिय अभिनेत्री हैं।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !