नोएडा में कलेक्टर हो तो ऐसी: मेधा रूपम की संवेदनशीलता चर्चा में

नोएडा। नोएडा की जिलाधिकारी और आईएएस अधिकारी मेधा रूपम की संवेदनशील कार्यशैली इन दिनों चर्चा में है। बीती रात तेज़ बारिश के कारण यमुना किनारे डूब क्षेत्र में बाढ़ का कहर देखने को मिला, जिससे सैकड़ों परिवार बेघर हो गए। ऐसे गंभीर हालात में खुद जिलाधिकारी मेधा रूपम प्रशासनिक टीम के साथ मौके पर पहुँचीं।
वायरल तस्वीर में वे छाता लगाकर प्रभावित लोगों के बीच खड़ी हैं, उनसे उनका हालचाल पूछ रही हैं और हर परिवार से बातचीत कर रही हैं कि उन्हें सरकारी राहत सही समय पर मिल रही है या नहीं। उनके इस सुलझे रवैये से पीड़ित परिवारों में उम्मीद और हौसला बढ़ा है। कलेक्टर ने न सिर्फ स्थिति का जायज़ा लिया, बल्कि राहत सामग्री के वितरण, अस्थायी शरण व्यवस्था और स्वास्थ्य सुविधाओं की भी समीक्षा की।
सोशल मीडिया पर लोगों ने मेधा रूपम की जमीनी कार्यशैली की खुलकर सराहना की है, जो प्रशासन और आम जनता के बीच दूरी को कम करने का बड़ा उदाहरण बन रही है।