नोएडा। नोएडा के सेक्टर-62 में टूर और ट्रेवल्स का आफिस खोलकर चार धाम यात्रा के लिए टूर पैकेज बुक करने वाले एक शख्स को सेक्टर-142 मेट्रो स्टेशन के पास बुलाकर लूटपाट करने वाले 3 बदमाशों को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से लूटा हुआ 50 अमेरिकी डॉलर, तमंचा, 2 अवैध चाकू सहित अन्य सामान बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार बीते 25 अगस्त 2025 को थाना सेक्टर-142 में प्रवीण वर्मा पुत्र शिवचरण वर्मा ने शिकायत की थी उसकी सेक्टर-62 में टूर और ट्रेवल्स का आफिस है। पीड़ित के अनुसार उनके पास एक व्यक्ति का फोन आया। जिसने चार धाम यात्रा के लिए टूर पैकेज बुक करने की बात की। इस मामले में बातचीत करने के लिए आरोपियों ने पीड़ित को सेक्टर-142 मेट्रो स्टेशन के पास बुलाया। पीड़ित के अनुसार वह अपने एक सहकर्मी के साथ सेक्टर-142 मेट्रो स्टेशन पहुंचा, आरोपी उसे वहां पर मिले। पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने उससे कहा कि जीप में बैठकर बात करते हैं। आरोपी और उसका सहकर्मी उनकी जीप में बैठ गए। कुछ देर बाद में उसके साथ मारपीट कर उसका देसी-विदेशी नकदी आदि लूट लिया। इसके बाद दोनों को चलती गाड़ी से नीचे उतार दिया।
इस मामले में जांच पड़ताल कर रही थाना सेक्टर-142 पुलिस ने सोमवार को लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से लूट करने वाले 3 अभियुक्त कार्तिक भाटिया पुत्र स्व. विजय भाटिया, विजय प्रजापति पुत्र रामवचन प्रजापति तथा विशाल प्रजापति पुत्र रामशब्द प्रजापति को एफएनजी रोड क्रासा कट के पास से गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किए गए 50 अमेरिकी डॉलर, अभियुक्त कार्तिक भाटिया के कब्जे से 1 तमंचा, 2 कारतूस, अभियुक्त विजय प्रजापति व विशाल प्रजापति के कब्जे 1-1 अवैध चाकू बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों द्वारा शेष रुपए खर्च कर दिए गए है।