धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हजरत-ए-आदम की संतान, मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने किया जबाबी हमला
.jpg)
बरेली | बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भारतीय मुसलमानों को लेकर विवादित बयान ने फिर से तूल पकड़ लिया है। उन्होंने कहा था कि “भारत में नकली मुसलमान रहते हैं और विदेशों में असली मुसलमान।” इस बयान के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने तीखा हमला बोला है।
मौलाना ने कहा कि नकली और असली में फर्क करने की प्रवृत्ति दरअसल नकली लोगों की पहचान है। “जो नकली होता है, वही दूसरों में फर्क करता है, शोर मचाता है और ढोल बजाकर बांटने की कोशिश करता है। असली लोग खामोश रहते हैं और अपने ईमान पर कायम रहते हैं।”
उन्होंने यह भी दावा किया कि भारत में रहने वाले मुसलमान पूरी तरह शरीयत और इस्लाम के वसूलों पर चलते हैं, जबकि विदेशों में मुसलमान उतनी पाबंदी नहीं रख पाते। मौलाना रजवी के अनुसार, शायद यही बात धीरेंद्र शास्त्री को खटकती है और इसलिए वह भड़काऊ बयान देते हैं।
इसके साथ ही मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि आरएसएस भारत को पहले से ही हिंदू राष्ट्र बताता है, जबकि धीरेंद्र शास्त्री कुछ अलग ही राग अलापते हैं। मौलाना ने चेताया कि इस तरह के विरोधाभासी और उत्तेजक बयान समाज की एकता और भाईचारे के लिए खतरनाक हैं।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !