सहारनपुर में पोक्सो एक्ट के वांछित आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सहारनपुर। थाना फतेहपुर पुलिस ने पोक्सो एक्ट के मुकदमे में फरार चल रहे वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया। ममता शर्मा समेत 9 के खिलाफ जानलेवा हमले में चार्जशीट दाखिल, कोर्ट से हुए समन, डॉ. मलय शर्मा की भूमिका की जांच जारी […]
सहारनपुर। थाना फतेहपुर पुलिस ने पोक्सो एक्ट के मुकदमे में फरार चल रहे वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।
थाना फतेहपुर प्रभारी सचिन पूनिया ने जानकारी देते हुए बताया विगत् 24 अगस्त को वादी की तहरीर पर आरोपी विकास पुत्र प्रमोद निवासी ग्राम नन्दपुर थाना रामपुर मनिहारान के खिलाफ वादी की पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में थाना फतेहपुर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
पूनिया ने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर वांछित आरोपी विकास पुत्र प्रमोद को रसुलपुर मोड़ पर देहरादून हाईवे के पास से गिरफ्तार कर लिया। श्री पूनिया ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर मुकदमे में धारा 65(1) बीएनएस व 5स/6 पोक्सो एक्ट की वृद्धि कर आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !