ऑनलाइन ठगी में बड़ी सफलता: साइबर क्राइम थाना शामली ने पीड़ित को वापस कराए ₹80,000

शामली। साइबर अपराध से पीड़ित लोगों के लिए एक राहतभरी खबर सामने आई है। शामली जिले के साइबर क्राइम थाना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक पीड़ित को ऑनलाइन ठगी में गंवाई गई रकम में से 80 हजार रुपये की धनराशि वापस कराई है।
शेखर ने तुरंत साइबर क्राइम थाना शामली में इसकी शिकायत दर्ज कराई। तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने मु.अ.सं. 08/2025 अंतर्गत धारा 384, 419, 420 भारतीय दंड संहिता तथा 66डी आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया।
पुलिस अधीक्षक शामली एन पी सिंह के आदेश पर, नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी थानाभवन के पर्यवेक्षण में साइबर थाना की टीम ने आरोपियों के खातों की पहचान कर त्वरित कार्रवाई की। इसी के चलते पीड़ित के खाते में 80 हजार रुपये की राशि वापस कराई गई।
पीड़ित शेखर ने साइबर थाना पुलिस की कार्यशैली की सराहना करते हुए टीम को धन्यवाद पत्र सौंपा और जनता को जागरूक रहने की अपील की।
धनराशि वापस कराने वाली साइबर क्राइम थाना टीम में प्रभारी निरीक्षक सीमा शर्मा, निरीक्षक संजय कुमार, उप निरीक्षक गौरव त्यागी, कांस्टेबल दीपक कुमार, अर्चित कुमार और मुनेन्द्र कुमार शामिल रहे।
पुलिस अधीक्षक एन पी सिंह ने कहा कि साइबर अपराधों को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है और हर शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि किसी भी अनजान कॉल या ट्रांजैक्शन से सतर्क रहें और आवश्यकता पड़ने पर तत्काल साइबर हेल्पलाइन पर संपर्क करें।