शामली: संपूर्ण समाधान दिवस में 122 शिकायतों में से केवल 13 का हुआ निस्तारण, डीएम ने दिए सख्त निर्देश

शामली। प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सोमवार को जिले की तीनों तहसीलों में हुआ। तहसील कैराना सभागार में डीएम अरविन्द कुमार चौहान, एसपी एनपी सिंह ने फरयादियों की समस्याओं को सुना। उन्होने विभागीय अधिकारियों को समस्याओं का प्रमुखता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिये। तीनों तहसीलों में 122 शिकायतें आई, जिसमें से मात्र 13 का निस्तारण हो सका।
सोमवार को कैराना तहसील में डीएम ने फरियादियों की समस्याएं सुनते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जन शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि शासन की प्राथमिकता जन समस्याओं का समाधान है और इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्यक्रम में अनुपस्थित पाए जाने पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी और अधिशासी अधिकारी कांधला का एक दिन का वेतन रोकने के आदेश दिए। राजस्व व पुलिस विभाग से जुड़ी शिकायतों पर उन्होंने अधिकारियों को मौके पर जाकर नियमानुसार निस्तारण करने को कहा।
डीएम के समक्ष कुल 37 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 4 का निस्तारण मौके पर किया गया।मौके पर एसपी नरेन्द्र प्रताप सिंह, एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज, डीएफओ जगदेव सिंह, पीडी डीआरडीए प्रेमचंद मौजूद रहे। तहसील शामली में एसडीएम अर्चना शर्मा की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। इस दौरान कुल 44 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 5 का निस्तारण मौके पर किया गया। तहसील ऊन में एडीएम सत्येन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। यहां कुल 41 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 4 का निस्तारण मौके पर किया गया। मौके पर एसडीएम ऊन संदीप त्रिपाठी मौजूद रहे।