मेरठ। थाना सरधना क्षेत्रान्तर्गत युवक की हत्या के मामले में 4 हत्यारोपी गिरफ्तार किए गए हैं। दिनांक 06 सितंबर की रात्रि में कस्बा सरधना में अभियुक्त शेखर ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बॉबी गौतम के साथ मारपीट की। जिसमें चाकू लगने से बॉबी घायल हो गया। बीच बचाव में आये विपिन पुत्र सोहनवीर को अभियुक्तगण ने सिर में कड़ा मारकर घायल कर दिया। घायल अवस्था में बोबी को अस्पताल ले जाया गया, जहां दौराने उपचार उसकी मृत्यु हो गयी।
इस मामले में वादी नरेश कुमार पुत्र स्व0 मंगलू निवासी मौ0 चौकी चमारान कस्बा सरधना मेरठ(मृतक का पिता) की तहरीर के आधार पर थाना सरधना पर मु0अ0सं0- 601/25 धारा 115(2)/126(2)/103(1) बीएनएस बनाम 1-शेखर पुत्र बिरेन्द्र नि0 ग्राम जाफरनगर बेगमाबाद थाना सरधना मेरठ (उम्र 20-22 वर्ष),अभिषेक पुत्र कल्लू जाटव नि0 दौराला थाना दौराला मेरठ व अन्य अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया।
पुलिस टीमों द्वारा वीडियो फुटेज व साक्ष्यों के आधार पर घटना में शामिल अभियुक्तों अभिषेक पुत्र कल्लू, शेखर उर्फ घोलू पुत्र कल्लू ,आर्यन पुत्र सतपाल और रीतिक उर्फ बिल्लू पुत्र सतपाल निवासीगण बेगमाबाद थाना सरधना मेरठ को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण को समय से न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।