मुजफ्फरनगर में 6 महीने से ट्रॉली पर लटका ट्रांसफार्मर, भाकियू का प्रदर्शन, समाधान न हुआ तो विकास भवन में तालाबंदी की चेतावनी

मुज़फ्फरनगर। बुढ़ाना तहसील के अलीपुर अटेरना गांव में छह महीनों से एक ट्रांसफार्मर ट्रॉली पर रखा हुआ है, जिससे बड़ी दुर्घटना की आशंका जताई जा रही है। इस गंभीर समस्या को लेकर मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने विकास भवन पर जोरदार प्रदर्शन किया।
नवीन राठी ने बताया कि विधायक निधि से ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग के लिए 2 लाख 30 हजार रुपये की राशि CDO ऑफिस को डीडीओ (DDO) के माध्यम से भेजी गई थी, लेकिन चार महीने बीतने के बाद भी यह धनराशि रिलीज नहीं की गई।
इस देरी को लेकर भाकियू कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए जोरदार विरोध दर्ज कराया और कहा कि प्रशासनिक लापरवाही आम जनता की जान जोखिम में डाल रही है।
प्रदर्शन के बाद भाकियू प्रतिनिधियों से मुख्य विकास अधिकारी (CDO) की वार्ता हुई। CDO ने आश्वासन दिया कि चार दिन के भीतर ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग की प्रक्रिया के लिए धनराशि रिलीज कर दी जाएगी।
हालांकि भाकियू ने साफ चेतावनी दी कि
"यदि चार दिन में कार्रवाई नहीं होती, तो विकास भवन पर तालाबंदी की जाएगी और आंदोलन को उग्र रूप दिया जाएगा।"
गौरतलब है कि ग्रामीण लगातार ट्रांसफार्मर को लेकर शिकायतें कर रहे हैं, लेकिन प्रशासनिक सुस्ती के कारण अब तक इसका समाधान नहीं हो सका है। भाकियू का यह आंदोलन जनसुरक्षा के सवाल पर केंद्रित है और आगामी दिनों में इसका असर प्रशासनिक कार्यों पर भी पड़ सकता है।