मेरठ। जागृति विहार एक्सटेंशन में भूखंड रजिस्ट्री में हुई लापरवाही और भ्रष्टाचार को लेकर मंगलवार को भाजपा नेता अंकित चौधरी के नेतृत्व में पीड़ित पक्ष ने जिलाधिकारी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। मामला भूखंड संख्या 3/97 का है, जो पिंटू पुत्र ओमपाल को आवंटित किया गया था।
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि परिषद के संपत्ति अधिकारी सुनील कुमार शर्मा पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाते हुए कुछ आवंटियों की रजिस्ट्री तुरंत कर देते हैं, जबकि पिंटू के मामले में बार-बार टालमटोल की जा रही है।
भाजपा नेता अंकित चौधरी ने जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह से मुलाकात कर मामले की शिकायत की और भ्रष्टाचार व मनमानी के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने डीएम को कई दस्तावेज और साक्ष्य भी सौंपे और एडीएम स्तर की जांच समिति गठित कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एडीएम (ईस्ट) को जांच अधिकारी नियुक्त किया और एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही भूखंड संख्या 3/97 की रजिस्ट्री जल्द से जल्द कराने का भरोसा भी दिलाया।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि समय पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे आवास विकास परिषद कार्यालय के बाहर आंदोलन करेंगे।
इस मौके पर कपिल जैन, सौरव अत्री, शुभम अग्रवाल, विशु चौधरी और अभिलाष तोमर भी उपस्थित रहे।