रामपुर में गुरु तेग बहादुर जुलूस की तैयारी में हादसा: हाई टेंशन लाइन की चपेट में 6 मजदूर, एक की मौत

Rampur Accident News: रामपुर जिले के थाना बिलासपुर क्षेत्र की नवीन मंडी में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। गुरु तेग बहादुर के जुलूस के स्वागत के लिए लोहे का विशाल द्वार खड़ा किया जा रहा था। इसी दौरान लोहे का गेट अचानक 11000 वोल्ट की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया और देखते ही देखते वहां अफरा-तफरी मच गई।
6 मजदूर करंट की चपेट में आए
घायल मजदूरों का बयान
घायल गौरव कश्यप ने बताया कि उसके चाचा चिम्मन कश्यप डेकोरेशन का काम ठेके पर करते हैं और सभी मजदूर उसी काम में लगे हुए थे। हादसा उस वक्त हुआ जब वे लोग गेट को खड़ा कर रहे थे। दूसरे घायल अभय कुमार ने कहा कि वह हर साल नगर कीर्तन के लिए ऐसा गेट बनाने का काम करते हैं, लेकिन इस बार लोहे का गेट अचानक हाई टेंशन लाइन से चिपक गया और बड़ा हादसा हो गया।
नगर कीर्तन की तैयारियों पर छाया मातम
जिस कार्यक्रम के लिए लोग उत्साह से तैयारी कर रहे थे, वहां अचानक मातम छा गया। हादसे की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ आई। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।