गन प्वॉइंट पर कराया निकाह, मां-बेटी ने 10 लाख रुपए भी ऐंठ लिए… मरने से पहले नावेद का खुलासा- Bijnor News

Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक 19 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, लेकिन मरने से पहले उसने एक दिल दहला देने वाला वीडियो बनाया। इस वीडियो में उसने एक लड़की, उसकी मां और परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। युवक ने दावा किया कि उसे 'गन पॉइंट' पर मजबूर करके निकाह करवाया गया और उससे 10 लाख रुपये ऐंठे गए। युवक के अनुसार, उसे इतना प्रताड़ित और अपमानित किया गया कि उसके पास जीने की कोई वजह नहीं बची। यह घटना नजीबाबाद थाना क्षेत्र के पठानपुरा मोहल्ले की है, जहां इस दर्दनाक मामले ने सभी को चौंका दिया है।
परिवार का इकलौता सहारा था नावेद
वीडियो में नावेद ने बयां किया अपना दर्द
आत्महत्या करने से पहले बनाए गए वीडियो में नावेद ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा, 'मेरी मौत की जिम्मेदार लड़की और उसकी मां हैं। इन्होंने मेरी इतनी बेइज्जती की कि मैं मरने पर मजबूर हो गया।' उसने आरोप लगाया कि उसे ब्लैकमेल करके फंसाया गया और बंदूक दिखाकर जबरदस्ती निकाह कराया गया। नावेद ने कहा कि लड़की और उसके परिवार ने उसकी इज्जत पूरे खानदान और मोहल्ले में खराब कर दी, जिससे वह जीने लायक नहीं बचा। वीडियो में उसने यह भी बताया कि यह परिवार लड़कों को फंसाने, उनसे पैसे ऐंठने और फिर छोड़ देने का धंधा चलाता है। उसने कहा कि नाजिया और उसके परिवार ने कई लोगों की जिंदगी बर्बाद कर दी है।
जहर खाकर भी बच गया था नावेद
वीडियो में नावेद ने बताया कि उसने तीन-चार दिन पहले भी जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी, लेकिन वह बच गया था। उसने कहा, 'अब मैं अपनी जान देकर रहूंगा, मैं उस लड़की की शक्ल तक नहीं देखना चाहता।' नावेद ने आरोप लगाया कि लड़की की मां और बहन ने भी उससे गलत संबंध बनाने की कोशिश की, लेकिन जब उसने इनकार कर दिया तो उसे जलील किया गया। इन सब बातों से स्पष्ट होता है कि नावेद पिछले कई दिनों से गहरे मानसिक तनाव से जूझ रहे थे।
पुलिस ने दर्ज किया मामला और शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही नजीबाबाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने नावेद के परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। थाना प्रभारी राहुल सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। वहीं, लड़की के परिवार का कहना है कि नावेद ने एक साल पहले उनकी बेटी से निकाह कर लिया था, लेकिन विदाई नहीं हुई थी। उन्हें इस बात की जानकारी तीन दिन पहले ही हुई थी। अब पुलिस इस मामले की सच्चाई का पता लगाने में जुटी है।