मुजफ्फरनगर में 15 युवाओं को स्वास्थ्य विभाग में कनिष्ठ सहायक की नियुक्ति, विकास भवन में सौंपे गए नियुक्ति पत्र

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की निष्पक्ष और पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत पूरे प्रदेश में 1112 कनिष्ठ सहायकों और 12 एक्स-रे टेक्नीशियनों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इस कड़ी में सोमवार को मुजफ्फरनगर में 15 कनिष्ठ सहायकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में एमएलसी वंदना वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सुधीर सैनी, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और मुख्य विकास अधिकारी कंडारकर कमल किशोर देशभूषण ने चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे।
कार्यक्रम का आयोजन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया, जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुनील तेवतिया ने मुख्य अतिथियों और अधिकारियों का स्वागत किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन और लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण एलईडी स्क्रीन के माध्यम से दिखाया गया। अतिथियों और अधिकारियों ने चयनित युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि यह नियुक्ति उन्हें रोजगार और आत्मनिर्भरता का महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगी।
सीएमओ डॉ. तेवतिया ने बताया कि मुजफ्फरनगर के 15 युवाओं का चयन कनिष्ठ सहायक (लिपिक) के पद पर हुआ है। चयनित अभ्यर्थियों में अमित कुमार, कु. शिवी, कु. वैशाली, पायल शर्मा, विदुषी त्यागी, विक्रांत कुमार, सुमित कुमार, ललित कुमार, सौरभ धामा, विकुंज कुमार, अगम गर्ग, आवेश कुमार, शैलेंद्र आत्रेय और शुभम पंवार शामिल हैं। इनमें से अमित कुमार, कु. शिवी, कु. वैशाली, पायल शर्मा, विदुषी त्यागी और विक्रांत कुमार को सहारनपुर, सुमित कुमार, ललित कुमार, सौरभ धामा और विकुंज कुमार को मेरठ, तथा अगम गर्ग, आवेश कुमार, शैलेंद्र आत्रेय और शुभम पंवार को बागपत जिले में तैनाती दी गई है।
नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के बाद ये युवा अपने आवंटित जिलों में सेवा शुरू करेंगे। अतिथियों ने युवाओं से समाज और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया। कार्यक्रम में भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता, निष्पक्षता और योग्यता आधारित चयन की सराहना की गई। सभी चयनित अभ्यर्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं। नियुक्ति पत्र पाकर अभ्यर्थी उत्साहित दिखे और उन्होंने सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह अवसर उनके जीवन को बेहतर बनाने और परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में सहायक होगा।