Akhilesh के बड़े आरोप के बाद, अभिषेक कौशिक के समर्थन में उतरे संजीव बालियान

मुजफ्फरनगर। हाल ही में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक प्रेस कांफ्रेंस में दावा किया कि मुख्यमंत्री आवास में टोटी चोरी के पीछे आईएएस अधिकारी और तत्कालीन सीएम योगी आदित्यनाथ के ओएसडी अभिषेक कौशिक ज़िम्मेदार थे।
अखिलेश ने इसे एक सोची-समझी साजिश बताया और चेतावनी दी कि यह मामला वह कभी नहीं भूलेंगे, सरकार बनने पर जवाब जरूर देंगे।
अखिलेश यादव के इस बयान के बाद बीजेपी नेता अभिषेक कौशिक के समर्थन में उतर आए।
मुजफ्फरनगर के पूर्व सांसद संजीव बालियान ने सोशल मीडिया पर अखिलेश की वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘‘पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा दी गई धमकी उनके पद के अनुकूल नहीं है। अभिषेक कौशिक एक समर्पित बीजेपी कार्यकर्ता हैं और पार्टी उनके साथ है।’’
बीजेपी नेताओं ने अखिलेश के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा-‘‘सरकार बनाने के दावे में सिर्फ अंगूर खट्टे हैं।’’
टोटी चोर कांड अब एक बार फिर यूपी की राजनीति में गरमाया है, दोनों पक्षों की बयानबाज़ी से सियासी माहौल बेहद तगड़ा हो चला है। बता दे टोटी चोर प्रकरण के बहाने अखिलेश यादव और बीजेपी नेतृत्व आमने-सामने हैं, आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।