कपिल देव अग्रवाल का बड़ा बयान — NDA फिर बनाएगा उपराष्ट्रपति

मुजफ्फरनगर। उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज़ हो गई है। इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने NDA की मज़बूती पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) पूरी तरह एकजुट और सक्षम है, और पहले भी उपराष्ट्रपति चुनाव NDA ने जीता है।
कपिल देव अग्रवाल ने कहा, “NDA गठबंधन मज़बूत है, सक्षम है, और इसके सभी घटक दल एक साथ चुनावी मैदान में उतर रहे हैं। हमारे उम्मीदवार की जीत तय है। इससे पहले भी NDA ने उपराष्ट्रपति चुनाव जीता है और इस बार भी वही इतिहास दोहराया जाएगा।”
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष केवल बयानबाज़ी कर रहा है, लेकिन उसके पास न तो कोई ठोस रणनीति है और न ही मज़बूत एकजुटता। उन्होंने दावा किया कि NDA उम्मीदवार को व्यापक जनसमर्थन मिलेगा और परिणाम NDA के पक्ष में आएगा।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार और गठबंधन की नीतियों और कार्यशैली पर देशभर के लोगों का भरोसा लगातार बढ़ा है। उन्होंने कहा कि NDA ने पिछले कार्यकालों में विकास, सुशासन और जनहित के मुद्दों पर जो काम किया है, उसका असर हर चुनाव में दिखता है और उपराष्ट्रपति चुनाव में भी इसका लाभ NDA को मिलेगा।