"‘सेलिब्रिटी बनने का शौक है, एक्टिंग नहीं आती’, वो एक ‘गुंडा’ है– सलमान पर क्यों भड़के अभिनव कश्यप?"

मुंबई। बॉलीवुड फिल्म दबंग के निर्देशक अभिनव कश्यप ने एक बार फिर सलमान खान और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी चुप्पी तोड़ी है। दबंग की 15वीं सालगिरह के मौके पर उन्होंने अपने साथ हुई घटनाओं को विस्तार से साझा किया और बताया कि कैसे फिल्म के सीक्वल दबंग 2 से दूरी बनाने के बाद उनके खिलाफ एक “तोड़फोड़ अभियान” शुरू किया गया।
अभिनव ने एक मीडिया इंटरव्यू में सलमान के साथ अपने अनुभव को "नकारात्मक और मुश्किल" बताया। उन्होंने कहा,
"सलमान खान को एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है। पिछले 25 सालों से वो बस काम पर आते हैं जैसे किसी पर एहसान कर रहे हों। उन्हें सिर्फ सेलिब्रिटी बनने का शौक है, वो एक ‘गुंडा’ है।"
“बॉलीवुड में स्टार सिस्टम के जनक हैं सलमान”
उन्होंने कहा कि सलमान न केवल बुरे व्यवहार वाले और प्रतिशोधी व्यक्ति हैं, बल्कि बॉलीवुड में स्टार सिस्टम को बढ़ावा देने वाले प्रमुख चेहरे भी हैं।
"वे एक ऐसे फिल्मी परिवार से हैं जो पिछले 50 साल से इंडस्ट्री में है और आज भी सब कंट्रोल करने की कोशिश करते हैं। अगर आप उनके खिलाफ जाते हैं तो वो पीछे पड़ जाते हैं।"
दबंग 2 से अलग होने के बाद शुरू हुआ टारगेट करना
अभिनव कश्यप का दावा है कि जब उन्होंने दबंग 2 को डायरेक्ट करने से इनकार किया, तो उन्हें इंडस्ट्री में बदनाम करने और उनके करियर को नुकसान पहुंचाने की साजिशें रची गईं। उन्होंने बताया कि सलमान के परिवार ने उनके प्रोजेक्ट्स में बाधा डाली और फिल्म इंडस्ट्री में उनके खिलाफ माहौल बनाया।
अनुराग कश्यप के साथ भी हुआ ऐसा ही व्यवहार
अभिनव ने अपने भाई अनुराग कश्यप के अनुभवों का भी जिक्र किया, जब उन्होंने सलमान खान की 2003 की फिल्म तेरे नाम की कहानी लिखी थी।
"अनुराग को भी क्रेडिट नहीं मिला और उन्हें भी बोनी कपूर से दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा। यही वजह थी कि उन्होंने फिल्म छोड़ दी। उन्होंने मुझसे कहा था कि तुम सलमान के साथ काम नहीं कर पाओगे, वो इन गिद्धों को जानते हैं।"
सलमान की चुप्पी
इन आरोपों के बावजूद सलमान खान ने अब तक इस पूरे विवाद पर कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की है। दबंग फ्रैंचाइज़ी उनकी सबसे बड़ी सफलताओं में से एक मानी जाती है, लेकिन निर्देशक के इन तीखे बयानों ने फिर से बॉलीवुड में नेपोटिज्म और स्टार कल्चर पर बहस छेड़ दी है।