24 साल बाद भी यादगार है ‘नायक’, अनिल कपूर ने खोले फिल्म से जुड़े अनसुने राज- Nayak 24 Years

Nayak 24 Years: हिंदी सिनेमा की सुपरहिट फिल्मों में शामिल ‘नायक: द रियल हीरो’ आज अपनी रिलीज के 24 साल पूरे कर चुकी है। 7 सितंबर 2001 को रिलीज हुई इस फिल्म में अनिल कपूर, रानी मुखर्जी और अमरीश पुरी ने मुख्य भूमिकाएँ निभाईं। इस मौके पर अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ी कई तस्वीरें साझा करते हुए इसे यादगार कर दिया।
अनिल कपूर का इंस्टाग्राम पोस्ट
शाहरुख खान की टिप्पणी
अनिल कपूर ने यह भी बताया कि जब शाहरुख खान ने फिल्म देखी तो उन्होंने कहा—“यह किरदार अनिल के लिए ही बना था।” इस बयान ने अनिल के करियर को नई पहचान दी। सोशल मीडिया पर अनिल की इस पोस्ट को लेकर ताहिरा कश्यप, सिद्धांत चतुर्वेदी और सैयामी खेर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और फायर इमोजी के जरिए फिल्म की यादें ताजा कीं।
नायक की कहानी और महत्व
‘नायक’ दरअसल 1999 में आई तमिल फिल्म ‘मुधलवन’ का रीमेक है। फिल्म की कहानी शिवाजी राव (अनिल कपूर) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक कैमरामैन और न्यूज प्रेजेंटर से आगे बढ़कर एक दिन के लिए मुख्यमंत्री बनता है। इस दौरान वह भ्रष्टाचार, राजनीतिक धांधलियों और जनता की परेशानियों को उजागर करता है। फिल्म ने न सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन किया, बल्कि उन्हें राजनीति में पारदर्शिता और जिम्मेदारी की अहमियत का संदेश भी दिया।
आज भी लोकप्रिय है ‘नायक’
हालांकि फिल्म को रिलीज हुए दो दशक से ज्यादा बीत चुके हैं, लेकिन आज भी अनिल कपूर का शिवाजी राव का किरदार दर्शकों के दिलों में बसा हुआ है। इस फिल्म ने अनिल कपूर को एक नया मुकाम दिया और यह साबित किया कि वे किसी भी चुनौतीपूर्ण रोल को पूरी ईमानदारी के साथ निभा सकते हैं।