लखनऊ। उत्तर प्रदेश 2027 के चुनाव को लेकर सभी पार्टियों में घमासान मचा है लेकिन सपा की रफ्तार थोड़ी तेज नजर आ रही है.. जहां नूरिया अंसारी के चुनाव लड़ने की अटकलों पर सियासी घमासान मचा है "दरअसल, नूरिया अंसारी के संभावित चुनाव लड़ने की खबरें इन दिनों सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। लेकिन समाजवादी पार्टी की मुस्लिम नेत्री फातिमा बेगम ने इन खबरों को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि पार्टी में टिकट बंटवारे का अधिकार केवल अध्यक्ष अखिलेश यादव के पास है, और कोई भी अपने आप को प्रत्याशी घोषित नहीं कर सकता।"
"सूत्रों की मानें तो नूरिया अंसारी कुछ समय से पार्टी के भीतर सक्रिय हैं और कुछ स्थानीय नेताओं का समर्थन भी उन्हें मिल रहा है, लेकिन फातिमा के इस बयान के बाद यह साफ होता दिख रहा है कि पार्टी लाइन से हटकर कोई फैसला स्वीकार नहीं किया जाएगा।" "तो क्या सपा में नूरिया बनाम फातिमा की जंग शुरू हो चुकी है? या ये सब केवल राजनीतिकन शोर है? इसका जवाब आने वाले दिनों में मिलेगा, लेकिन इतना तय है कि टिकट को लेकर समाजवादी पार्टी में अंदरूनी हलचल तेज़ हो गई है।