दिल दहला देने वाली घटना! सफर के बीच ड्राइवर की मौत, सहयोगी ने संभाली स्टीयरिंग और बचाई बस

Rajasthan News: राजस्थान में एक दर्दनाक हादसा उस समय टल गया जब जोधपुर से इंदौर जा रही एक प्राइवेट बस का ड्राइवर सफर के बीच अचानक बीमार हो गया। 36 वर्षीय ड्राइवर सतीश कुमार, जो जोधपुर के भोजासर गांव के रहने वाले थे, की तबीयत अचानक बिगड़ी और कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई।
सहयोगी ड्राइवर ने संभाली कमान
देसूरी नाल घाट में गिरी तबीयत, यात्रियों में मचा हड़कंप
गोमती चौराहे से आगे बढ़ते ही सतीश की हालत और ज्यादा बिगड़ गई। जैसे ही बस देसूरी नाल घाट पहुंची, सतीश सीट पर ही बेहोश होकर गिर पड़े। करीब 45 यात्रियों से भरी बस में अचानक इस घटना से अफरातफरी मच गई। लेकिन गनीमत यह रही कि सहयोगी ड्राइवर ने तुरंत स्थिति संभाल ली और बस को हादसे से बचा लिया।
सरकारी अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
बेहोश होने के बाद सतीश को तुरंत देसूरी के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने प्राथमिक कारण हार्ट अटैक बताया है, हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का असली कारण स्पष्ट होगा।
परिजनों और पुलिस कोदी गई सूचना
घटना की जानकारी मिलते ही सतीश के परिजन और पुलिस अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की पूरी फुटेज बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। यह सहयोगी ड्राइवर की सूझबूझ ही थी, जिसने समय रहते बस को सुरक्षित संभालकर दर्जनों यात्रियों की जान बचाई।