सहारनपुर में सांसद इमरान मसूद की अध्यक्षता में दिशा बैठक, विकास योजनाओं की हुई समीक्षा

सहारनपुर। सांसद एवं दिशा के अध्यक्ष इमरान मसूद ने कहा कि जिला पंचायत, नगर निकायों में जन प्रतिनिधियों के प्रस्तावों को अवशेष 15वें वित्त एवं राज्य वित्त के स्त्रोतों से कार्य करवाए जाने हेतु शासन को प्रस्ताव भेजें जाएं। स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के दृष्टिगत बस्तियों में एंटीलार्वा का छिडकाव कराया जाए। उन्होंने कहा कि समस्याओं […]
सहारनपुर। सांसद एवं दिशा के अध्यक्ष इमरान मसूद ने कहा कि जिला पंचायत, नगर निकायों में जन प्रतिनिधियों के प्रस्तावों को अवशेष 15वें वित्त एवं राज्य वित्त के स्त्रोतों से कार्य करवाए जाने हेतु शासन को प्रस्ताव भेजें जाएं। स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के दृष्टिगत बस्तियों में एंटीलार्वा का छिडकाव कराया जाए। उन्होंने कहा कि समस्याओं के संबंध में लिखे गये पत्रों को भी कार्रवाई में शामिल करते हुए जनप्रतिनिधियों को अवगत कराएं।
सांसद इमरान मसूद आज यहां विकास भवन सभागार में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति ‘दिशा’ की बैठक में भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनधियों को सरकारी कार्यों की समय से जानकारी उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन एवं पीडब्ल्यूडी द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करें। उन्होने खाताखेडी रोड़ के लिए जिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त से समस्या का हल ढूंढने के लिए कहा। उन्होने कहा कि किसी भी कार्य के शिलान्यास एवं उद्घाटन के समय स्थानीय जनप्रतिनिधि को अनिवार्य रूप से आमंत्रित करते हुए यह भी सुनिश्चित किया जाए कि स्थानीय जनप्रतिनिधि का नाम शिलापट्ट पर अंकित हो। कुरडीखेडा से शाहजहांपुर तक मार्ग निर्माण को प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना में सम्मिलित किया जाए।
इमरान मसूद ने कहा कि संसद या राज्य विधान सभा एवं विधान मण्डल के सत्र चलने पर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति वाली बैठकें आहूत न की जाएं। दिशा की बैठक में अधिकारी उपस्थित होने के साथ ही सही सूचना उपलब्ध कराएं। उन्होने जनप्रतिनिधियों से भी लिखित सूचना देने को कहा। पीएम आवास शहरी योजना की सूची संबंधित जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गये। स्कूलों की सूची एवं उपलब्ध फर्नीचर की जानकारी दें। सहारनपुर-चकरौता रोड़ की प्रगति के बारे में सबंधित अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि इसमें फोर लेन को पास किया गया है तथा टैण्डर प्रक्रिया चल रही है। अध्यक्ष ने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा दिशा के माध्यम से प्रपोजल दिए जाएं उनको सभी अधिकारी गंभीरता से लें। उन्होने नगर निगम को निर्देश दिए कि नगर निगम में शामिल 32 गांवांे में यथाशीघ्र मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इलैक्ट्रिक बसों को शहर में चलाए जाने के संदर्भ में नगर आयुक्त ने बताया कि चार्जिंग बस स्टेशन बनकर तैयार हो गया है। यथाशीघ्र कम्पनी को रजिस्टर्ड कर शासन को पत्र भेज दिया जाएगा। मेडिकल कॉलेज में सुविधाओं के दृष्टिगत शासन को पत्र भेजने एवं सभी जनप्रतिनिधियों को सहयोग करने के निर्देश दिए।
बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा, 8 की मौत, कई घायल, मुख्यमंत्री ने किया आर्थिक मदद का ऐलान
इमरान मसूद ने कहा कि ग्राम बुड्ढाखेडा के विकास के लिए नाला बनाए जाने हेतु निधि से धन आवंटित करने को कहा जिसमें संबंधित सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा सहमति प्रकट की गई। डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में बने बैडमिंटन कोर्ट में आई समस्या के सुधार के लिए जिलाधिकारी को धन्यवाद दिया तथा अवशेष बचे कार्य के लिए अपनी निधि से विधायक शाहनवाज खान ने अपनी निधि से धन आवंटित करने को कहा।
कैराना सांसद इकरा हसन ने कहा कि क्षेत्र में कुछ जगह पर बिजली की हाई वोल्टेज लाईन की ऊंचाई कम है जिसको संबंधित विभाग को त्वरित कार्य किए जाने के निर्देश दिये गये।
दिल्ली मेट्रो का किराया आज से बढ़ा, न्यूनतम 1 से अधिकतम 4 रुपये तक की बढ़ोतरी
जिलाधिकारी मनीष बंसल ने कहा कि अध्यक्ष द्वारा दिये गये निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाएगा। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो प्रकरण पिछली बैठक के उठे है उनका संतोषजनक समाधान कराकर संबंधित जनप्रतिनिधियों को अवगत कराएं। शासन एवं भारत सरकार के शासनादेशों के अनुसार कार्य करना सुनिश्चित करें। इससे पूर्व बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना (मनरेगा), दीन दयाल अन्त्योदय येाजना, प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, स्मार्ट सिटी मिशन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान आदि योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा की गयी।
मुजफ्फरनगर परिक्रमा-2, गड्ढों और गंदे पानी से परेशान है परिक्रमा मार्ग के व्यापारी व राहगीर
बैठक में कैराना सांसद इकरा हसन, सदस्य विधान परिषद शाहनवाज खान, विधायक रामपुर मनिहारान देवेन्द्र निम, विधायक सहारनपुर देहात आशू मलिक, विधायक बेहट उमर अली खान, विभिन्न निर्वाचित जनप्रतिनिधि, नगर आयुक्त शिपू गिरी, मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, डीएफओ शुभम सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ प्रवीण कुमार, पीडी डीआरडीए प्रणय कृष्ण सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं विधायकगणों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !