नोएडा। गौतमबुद्व नगर कमिश्नरेट के तीन थानों की पुलिस ने मंगलवार को एक सूचना के आधार पर एनसीआर क्षेत्र में हथियारों की तस्करी करने वाले तस्कर समेत 5 अन्य बदमाशों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में असलहा बरामद किया है।
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने बताया कि एनसीआर क्षेत्र में अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले एक तस्कर सूफियान कुरैशी पुत्र मौहम्मद मतलूब कुरैशी को आज सलारपुर अंडरपास से थाना दनकौर पुलिस ने एक सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 4 पिस्टल 32 बोर मय 30 जिन्दा कारतूस व 6 तमंचे 315 बोर बरामद किया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा कि वह यह असलहा कहा से खरीद कर लाता था, तथा अब तक जनपद में किन-किन लोगों को बेचा है।
इसके अलावा थाना दादरी पुलिस ने अवैध शस्त्र के साथ 3 अभियुक्तसोनू पुत्र वीर सिंह, दीपक पुत्र सुनील तथा अनमोल कश्यप पुत्र रामनिवास को रूपवास बाईपास के पास से गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से अवैध तमंचा तथा 2 अवैध चाकू बरामद किए गए हैं।
वहीं थाना एक्सप्रेस वे पुलिस द्वारा ने अभियुक्त अहमद राजा पुत्र अनवर को बिजली घर के पास डबल सर्विस रोड से एक तमन्चा मय जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सभी अभियुक्तों से पूछताछ कर उनके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी एकत्र कर रही है।